रीजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में सहारा हॉस्पिटल व श्री राम वरियर्स की शानदार जीत
अमौली, फतेहपुर
बुढ़वा में चल रहे रीजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें सहारा हॉस्पिटल और श्री राम वरियर्स बुढ़वा ने शानदार जीत दर्ज की।
सुबह के मैच में सहारा हॉस्पिटल का मुकाबला कृष्णा सुपर किंग्स से हुआ। टॉस जीतकर सहारा हॉस्पिटल ने पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 15 ओवरों में 143 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। सचिन यादव ने मात्र 12 गेंदों पर 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि अंशु खागा ने 18 गेंदों में 27, भूपेंद्र ठाकुर ने 16 गेंदों में 27 और जीतू ने 28 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। कृष्णा सुपर किंग्स के गेंदबाज अर्शित शुक्ला ने 3 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं राहुल ठाकुर, अवनीश और हिमांशु ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाबी पारी में कृष्णा सुपर किंग्स 12.3 ओवर में सिर्फ 90 रन पर सिमट गई। ऋषि कुमार ने 17 गेंदों पर 23, मोहम्मद आशिफ ने 16 गेंदों पर 18 और गट्टू ने 8 गेंदों पर 23 रन बनाए, लेकिन टीम बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी। सहारा हॉस्पिटल ने 53 रनों से एकतरफा जीत हासिल की। अंशु खागा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शाम का मैच और भी रोमांचक रहा, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनय भौकाली और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.पी. वर्मा उपस्थित रहे। श्री राम वरियर्स बुढ़वा के कप्तान सुभाष सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धनवंतरि राइजिंग स्टार कानपुर ने 15 ओवर में 115 रन बनाए, जिसमें शाद ने 18 गेंदों पर 23, बहादुर ने 19 गेंदों पर 27 और सुधांशु ने 20 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बुढ़वा टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। कप्तान सुभाष सिंह और अंकित शुक्ला ने आतिशी बल्लेबाजी कर टीम को मैच जिताया। अंकित शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
0 टिप्पणियाँ