इसी वजह से बेटे ने खुद को नुकसान पहुंचाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पिता की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने पत्नी, जीजा और साले के खिलाफ केस दर्ज किया है। 9 अगस्त को किराए के कमरे के अदर रवि प्रकाश की लाश मिली थी।
इकलौता बेटा था, 4 साल पहले लगी थी नौकरी
फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी रवि प्रकाश पटेल (33) झांसी में रेलवे टेक्नीशियन थे। रवि प्रकाश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उससे बड़ी दो बहनों रीना देवी औरा रॉबी की शादी हो चुकी है।
उनके पिता जगत नारायण ने बताया कि बेटे रवि प्रकाश की 4 साल पहले रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर जॉब लगी थी। तब से उसकी पोस्टिंग झांसी में थी। यहां पर वह प्रतापपुरा मोहल्ले में रवि मिश्रा के मकान में किराए पर रहता था।
17 अक्टूबर 2023 को रवि की शादी फतेहपुर की ही अंकिता से हुई थी। शादी के बाद से पत्नी भी उसी के साथ झांसी में रह रही थी।
आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था
पिता का आरोप है कि- बहू के अपने जीजा अनूप से संबंध थे। करीब दो माह पहले बेटे रवि ने बहू को अपने जीजा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। तब उनके बीच काफी विवाद हुआ था। तब से अंकिता, अनूप और साले शिवम ने बेटे को धमका रहे थे।
रवि ने फोन पर यह बात परिजनों को भी बताई थी। आरोपी रक्षा बंधन तक उसे निपटा देने की धमकी दे रहे थे। इस वजह से रवि काफी तनाव में था। परिवार के लोग यहां तक आते, इसके पहले ही 9 अगस्त को रवि ने खुद को चोट पहुंचाकर अपनी जान दे दी।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि परिवार के लोग पत्नी, उसके भाई एवं जीजा पर आरोप लगा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आरोपों की जांच कराई जा रही है।