फतेहपुर: महावीर रेस्टोरेंट में बुधवार को RPL क्रिकेट सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का शानदार आयोजन हुआ। इस मौके पर आठ टीमों के मालिकों ने अपनी रणनीति और जोश के साथ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया। क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरे माहौल में नीलामी ने क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया।
नीलामी का संचालन कानपुर नगर की यू.के. स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट के उमर मुग्गल, मो. कलीम और कासिम ने बेहद उत्साहपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से किया। कृष्णा सुपर किंग्स दुरोली, आर्मी सुपर किंग्स बकेवर, सहारा राइजिंग स्टार, हेक इलेवन भलिगवा, राइजिंग स्टार, श्री बाला जी स्ट्राइकर्स (लखनऊ), श्री राम वारियर्स बुढ़वा और अनवी नाइट राइडर्स (कानपुर) जैसी टीमों के मालिकों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। जोंटी मिश्रा, दीपू अवस्थी, आशीष वर्मा, करन यादव, निखिल यादव, रवि दुबे, पं. सर्वेश तिवारी, पं. आकाश तिवारी, राजू त्रिपाठी, सनोज (प्रधान), राजेश उत्तम और मो. एहसान जैसे प्रमुख नामों ने अपनी-अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए रणनीतिक चयन किए।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक राजकुमार, सर्वेश तिवारी, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अनुप सचान, प्रबंधक राजेश उत्तम, संयोजक मो एहसान, निखिल यादव, सलाहकार करन यादव, मोनू मिश्रा, उपाध्यक्ष मो• हसन, कोषाध्यक्ष मो. साहिल, राहुल यादव, भूपेंद्र, उजमान, मनोज अवस्थी, आशीष त्रिवेदी, शब्बीर हसन और मनोज, अशोक गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
RPL सीजन-2 का भव्य आयोजन 2 जनवरी 2026 से फतेहपुर के आईटीआई ग्राउंड, बुढ़वां में शुरू होगा। आयोजकों ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले और सरप्राइज इवेंट्स दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं। यह नीलामी न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी, जो फतेहपुर में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सपना देख रहे हैं।