Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय की गौरव कौन बनेगा करोड़पति विजेता आस्था ओमर का विद्यालय में हुआ सम्मान

विद्यालय की गौरव कौन बनेगा करोड़पति विजेता आस्था ओमर का विद्यालय में हुआ सम्मान 
आज दिनांक 7 जनवरी 2026 दिन बुधवार को नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी फतेहपुर में पूर्व छात्रा और कौन बनेगा करोड़पति विजेता आस्था ओमर का आगमन हुआ। प्रधानाचार्य श्रीमान बलराम सिंह जी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आस्था ओमर का सम्मान किया। विदित हो कि आस्था उमर ने विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12 तक की शिक्षा ग्रहण की थी तथा 2017 में कक्षा 12 की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की थी। आस्था ने अपने संस्मरण छात्रों के साथ व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छात्र संसद के प्रधानमंत्री के पद के चयन के लिए जब पहली बार माइक पकड़ा था। तब हड़बड़ाहट से अपना भाषण पूरा नहीं कर पाई थी। 

लेकिन यहां की पढ़ाई के अनुभव आगे के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं उन्होंने कहा कि सभी को सामाजिक अध्ययन में अपनी रुचि रखना चाहिए। आस्था ओमर के साथ उनकी माताजी श्रीमती राधा ओमर भी उपस्थित थीं जिनको आचार्या दीपिका जी ने साल भेंटकर सम्मानित किया।

 प्रधानाचार्य श्रीमान बलराम सिंह जी ने कहा कि सभी छात्रों को आस्था ओमर से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए उन्होंने आस्था ओमर के केबीसी में सफल होने पर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना में प्रदान की। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु आचार्या बहने सभी भैया बहन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now