बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई: मंदिरों में पूजा-अर्चना, कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन
अमौली, फतेहपुर
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमौली कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर उत्साहपूर्ण ढंग से बसंत उत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, कन्या पूजन संपन्न किया और हजारों लोगों को प्रसाद वितरित करने वाले विशाल भंडारे आयोजित किए।
स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद त्रिवेदी द्वारा स्थापित मां काली के भव्य मंदिर में परंपरागत रूप से बसंत महोत्सव की भव्यता छाई रही। आयोजकों हरिनारायण त्रिवेदी, अवध नारायण त्रिवेदी, सोनू त्रिवेदी एवं परिजनों ने मां काली की विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत कन्या पूजन किया। इसके बाद आयोजित विशाल भंडारे में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और मां के आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस अवसर पर सुरेंद्र तिवारी, महेश देव तिवारी, विवेक पांडे, महेंद्र नाथ त्रिपाठी, मोनू त्रिवेदी, राजेश शर्मा, सुरेश सोनकर, पुनीत तिवारी, गणेश आर्य, अटल त्रिवेदी, गोलू त्रिवेदी, अनुज त्रिवेदी, विनोद त्रिवेदी, शिवम पांडे, ओम नारायण पांडे, पवन पांडे, रौनक पांडे, अंश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इसी प्रकार, कस्बे के पावर हाउस के समीप स्वर्गीय शिवाकांत पांडे द्वारा स्थापित मंदिर परिसर में उनके पुत्र विनोद पांडे, प्रमोद पांडेय, कुमुद पांडेय, महेंद्र पांडेय, जीतेंद्र पांडेय एवं अन्य परिजनों ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। यहां भी कन्या पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में भी बसंत महापर्व पर पूजा-अर्चना, कन्या पूजन एवं प्रसाद वितरण की परंपरा निभाई गई। पूरे अमौली क्षेत्र में बसंत के आगमन की खुशी और धार्मिक उत्साह का माहौल छाया रहा, जो स्थानीय संस्कृति और आस्था की जीवंतता को दर्शाता है।
0 टिप्पणियाँ