Ticker

6/recent/ticker-posts

अनवी कानपुर ने RPL सीजन-2 में हंक एलेवेन को 5 विकेट से हराया

अनवी कानपुर ने RPL सीजन-2 में हंक एलेवेन को 5 विकेट से हराया
अमौली, फतेहपुर
   रीजनल प्रीमियर लीग सीजन-2 के रोमांचक मुकाबले में अन्वी कानपुर ने हंक एलेवेन भलिगवा को 5 विकेट से पराजित किया। मैच का उद्घाटन ITI के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार वर्मा एवं उनके सह-अध्यापकों ने फीता काटकर किया। विशेष अतिथि के रूप में BSP जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गौतम उपस्थित रहे जबकि RPL के सह-अध्यक्ष श्री मोनू मिश्रा भी मौजूद रहे।


टॉस जीतकर हंक एलेवेन भलिगवा ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम 13.3 ओवर में मात्र 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से भालीगवा के एक खिलाड़ी ने 11 गेंदों पर 33 रन, आकाश ने 10 गेंदों पर 17 रन तथा रेहान ने 20 गेंदों पर 17 रन बनाए। अन्वी हॉस्पिटल के कप्तान आशीष कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 1 मेडन रखते हुए केवल 5 रन देकर 6 विकेट झटके। अजयराज, लड्डू, सद्दाम और वैभव ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्वी हॉस्पिटल कानपुर ने 14.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन बनाकर जीत हासिल की। कप्तान आशीष कुमार ने 38 गेंदों पर 48 रन, राधे यादव ने 21 गेंदों पर 34 रन नाबाद तथा शिवम ने 3 गेंदों पर 6 रन नाबाद बनाए। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आशीष कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया तथा RPL अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी ने उन्हें पुरस्कृत किया।

मैदानी अंपायर राहुल यादव एवं अशोक कुमार गुप्ता रहे जबकि थर्ड अंपायर धीरेंद्र पटेल एवं भूपेंद्र सिंह तथा निगरानी पंकज यादव ने की। टूर्नामेंट की सफल व्यवस्था में वाइस चेयरमैन अभिराम मिश्र, पंडित सर्वेश तिवारी, मोहम्मद हसन, राजेश उत्तम, मोहम्मद एहसान, निखिल यादव, सनोज कुमार, भूरा, धीरेंद्र उमराव, विराट शुक्ला सहित सभी पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now