विशाल खिचड़ी भोज एवं चाय वितरण, अमौली में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
अमौली, फतेहपुर
अमौली कस्बे में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य सामाजिक आयोजन ने लोगों के दिल जीत लिए। देवमई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज एवं चाय वितरण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गरमागरम खिचड़ी व चाय का लुत्फ उठाया।
यह कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय के निकट आयोजित किया गया, जहां सुबह से ही उत्साह का माहौल बना रहा। कुश वर्मा ने पिछले साल की सफलता को दोहराते हुए इस वर्ष भी यह पहल की, जिसका उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और सभी वर्गों के लोगों को एक मंच पर लाना था। खिचड़ी भोज के दौरान लोग लंबी कतारों में लगे और खुशी-खुशी प्रसाद ग्रहण किया। चाय का वितरण भी इतने बड़े पैमाने पर किया गया कि हर किसी को गर्माहट महसूस हुई।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें कैलाश वर्मा, जय करण सिंह, अनवर यादव, अंजनी राणा, इजहारुद्दीन शानू, केपी यादव, अरविन्द उमराव, श्रीकांत उत्तम, करुणा शंकर वर्मा, लाले प्रधान, अजय यादव सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। सभी ने आयोजन की सराहना की और कुश वर्मा की इस पहल को सामुदायिक एकता का बेहतरीन उदाहरण बताया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल भोजन का आनंद देते हैं, बल्कि पड़ोसियों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच भाईचारे को मजबूत भी करते हैं। कुश वर्मा ने कहा कि यह परंपरा जारी रहेगी और आने वाले वर्षों में इसे और भी भव्य रूप दिया जाएगा।
यह आयोजन अमौली कस्बे में सामाजिक सद्भावना का प्रतीक बन चुका है, जहां लोग राजनीति, जाति या वर्ग से ऊपर उठकर एक साथ बैठकर भोजन साझा करते हैं। ऐसे कार्यक्रम फतेहपुर जिले में अन्य स्थानों पर भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ