Ticker

6/recent/ticker-posts

Gold And Silver Price: सोना-चांदी में अचानक 'महा क्रैश', क्या खत्म हो गया निवेश का सबसे सुरक्षित दौर?

Gold And Silver Price: सोना-चांदी में अचानक 'महा क्रैश', क्या खत्म हो गया निवेश का सबसे सुरक्षित दौर?
Gold And Silver Price: MCX पर गोल्ड 1,50,849 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत 2,91922 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. वहीं COMEX 8 फीसदी से भी ज्यदा टूटा और 4,879.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 25.50 फीसदी गिरकर 85.25 डॉलर प्रति औंस (Gold Rate Today 31 January 2026) पर आ गई. अब सवाल ये कि इतने दिनों से ऑल टाइम हाई पर चल रहे सोने- चांदी में आखिर अचानक इतनी बड़ी गिरावट आई क्यों और क्या ये निवेशकों के लिए कोई संकेत है कि सोने-चांदी में निवेश का दौर समाप्त हो रहा है? अगर नहीं, तो वो क्या करें.


Why Gold, Silver Price Is Falling?
कीमती मेटल्स की वैश्विक कीमतों में यह गिरावट इस अटकल के बीच आई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व को एक हॉकिश यानी महंगाई को लेकर सख्त रुख रखने वाला पॉलिसी मेकर माना जाता है. बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ने कहा कि उन्होंने पूर्व फेड गवर्नर केविन वार्श (Kevin Warsh) को अमेरिकी सेंट्रल बैंक का प्रमुख चुन लिया है.

खरीदारी का अच्छा मौका

PlusCash के संस्थापक और सीईओ Pranav Koomar ने कहा कि यह गिरावट रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली का असर हो सकती है और इसे बुनियादी रुझान में बदलाव नहीं माना गया है. मजबूत डॉलर, बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और ज्यादा पोजिशनिंग ने कीमतों में सुधार लाने में भूमिका निभाई. साथ ही वैश्विक अनिश्चितता, सेंट्रल बैंकों की खरीद और सीमित सप्लाई जैसे फैक्टर मध्यम और लंबी अवधि में कीमतों को सपोर्ट देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देख सकते हैं, ट्रेंड में बदलाव के संकेत के रूप में नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now