Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबू कल्याण सिंह की जयंती पर अमौली में श्रद्धांजलि

बाबू कल्याण सिंह की जयंती पर अमौली में श्रद्धांजलि

अमौली, फतेहपुर
  पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल बाबू कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की 94वीं जयंती सोमवार को अमौली के फिटनेस जिम में धूमधाम से मनाई गई। उपस्थितजन ने बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन समर्पित किए।


मुख्य अतिथि जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बाबू कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘बाबूजी ने राम मंदिर आंदोलन में अटूट इच्छाशक्ति दिखाई और रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सत्ता का बलिदान दिया। उनका जीवन सुशासन, पिछड़े वर्ग के उत्थान और हिंदुत्व की रक्षा का प्रतीक रहा। उनके आदर्शों पर चलकर हम समाज सेवा करेंगे।’’

प्रांतीय परिषद सदस्य राम भक्त वर्मा ने कहा, ‘‘बाबू कल्याण सिंह जी पिछड़े समाज के मजबूत नेता थे। उन्होंने सामाजिक न्याय और राष्ट्रहित के लिए जीवन समर्पित किया। राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है। उनकी जयंती हमें उनके योगदान को याद दिलाती है।’’

कार्यक्रम का आयोजन रजत प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर अमौली मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जहानाबाद मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, खजुआ मंडल अध्यक्ष रोहन श्रीवास्तव, सिम्पू शिवहरे, साहब सिंह गौतम, देवेंद्र अवस्थी, गौरी शंकर अवस्थी, मोहित सोनी, लोकेन्द्र उमराव, सत्यम तिवारी, पिंटू चक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now