अमौली, फतेहपुर
अमौली विकास खंड के बुढ़वा गांव में चल रहे रीजनल प्रीमियर लीग (RPL) क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। स्थानीय मैदान पर दर्शकों की अच्छी संख्या ने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया।
सुबह के मैच का उद्घाटन गांव के प्रधान सनोज प्रधान बुढ़वा ने फीता काटकर किया। हंक इलेवन भलिगवां और कृष्णा सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में टॉस जीतकर कृष्णा सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए। टीम की ओर से सुमित अवस्थी ने 20 गेंदों पर 28 रन, शिवम सिंह ने 20 गेंदों पर 23 रन तथा रिशु ने 13 गेंदों पर 16 रन की उपयोगी पारी खेली। हंक इलेवन के गेंदबाज आकाश और मनीष ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लकी और विनय ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में हंक इलेवन ने 11.2 ओवर में ही 97 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऋतिक सचान ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाए, वहीं अंतिम क्षणों में लकी सिंह (6 गेंदों पर 12 रन, नॉटआउट) और अतुल दुबे (6 गेंदों पर 12 रन, नॉटआउट) ने टीम को जीत दिलाई। हरफनमौला प्रदर्शन (8 गेंदों पर 14 रन और 2 विकेट) के लिए आकाश सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शाम के मैच का उद्घाटन KPCA (कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन) अध्यक्ष आशीष सचान ने फीता काटकर किया। श्री बाला जी स्ट्राइकर्स लखनऊ ने आर्मी सुपर किंग्स को 46 रनों से हराया। टॉस जीतकर बाला जी ने 12 ओवर में 120 रन बनाए, जिसमें मनीष चौहान ने 27 गेंदों पर 52 रन और लारेब ने 28 गेंदों पर 41 रन की शानदार पारियां खेलीं। आर्मी की ओर से राजा ठाकुर ने 2 और यश पटेल ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी सुपर किंग्स 9 विकेट खोकर मात्र 74 रन ही बना सकी। बाला जी के बाबी पंडित, अक्षत सिंह और मनीष सिंह ने 2-2 विकेट झटके। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मनीष चौहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
यह टूर्नामेंट क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों को मंच प्रदान कर रहा है और स्थानीय स्तर पर क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ा रहा है।
0 टिप्पणियाँ