श्री राम वॉरियर्स और सहारा राइजिंग स्टार की शानदार जीत
अमौली / फतेहपुर
रिजनल क्रिकेट टूर्नामेंट बुढ़वा में सोमवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। सुबह के मैच का उद्घाटन विवेक उत्तम ने फीता काटकर किया। श्री राम वॉरियर्स बुढ़वा ने आर्मी सुपर किंग्स फतेहपुर को 8 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर आर्मी सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 121 रन बनाए। गगन तिवारी (23 गेंद, 46 रन) और वीरेश कुमार (28 गेंद, 28 रन) प्रमुख स्कोरर रहे। श्री राम वॉरियर्स के गोलू पाल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके। मो साजिद, अर्पित, अपूर्व सचान और मनोज पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी में श्री राम वॉरियर्स ने 13.3 ओवर में ही 127 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीतू मोनू (29 गेंद, 37 रन), अक्षत सिंह (12 गेंद, 26 रन) और अशोक कुमार (13 गेंद, 22 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। आर्मी की ओर से सिर्फ राजन सिंह को 1 विकेट मिला। गोलू पाल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
शाम के मैच का उद्घाटन देवकांत उत्तम ने किया। सहारा राइजिंग स्टार कानपुर ने अन्वी हॉस्पिटल कानपुर को 89 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर सहारा ने पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में 159 रन बनाए। आनंद कुमार (39 गेंद, 63 रन) और आशु खागा (20 गेंद, 37 रन) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
अन्वी हॉस्पिटल की टीम महज 70 रनों पर ऑलआउट हो गई। राधे यादव (15 गेंद, 18 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। सहारा के जीतू सिंह और सचिन यादव ने 3-3 विकेट लिए। जीतू सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने में चेयरमैन राजकुमार वर्मा, अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी, वाइस चेयरमैन अभिराम मिश्र, मोहम्मद हसन, राजेश उत्तम, मोहम्मद एहसान, निखिल यादव, सनोज कुमार, अजय यादव, विराट शुक्ला, मुकुल तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय हैं।
0 टिप्पणियाँ