रीजनल प्रीमियर लीग: हंक इलेवन भलिगवा और बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ के बीच होगा रोमांचक फाइनल
अमौली/फतेहपुर
अमौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड में आयोजित रीजनल प्रीमियर लीग (आरपीएल) टूर्नामेंट में अब निर्णायक मुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस लोकप्रिय स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अब हंक इलेवन भलिगवा और बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ के बीच खेला जाएगा।
सुबह के पहले क्वालीफायर में हंक इलेवन भलिगवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हंक इलेवन ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। पवन सिंह ने 27, रेहान ने 20, रुद्र ने 19 रन बनाए। अंत में डब्बू ने चार छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ 14.3 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। डब्बू पंडित ने बल्ले से 29 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
शाम के दूसरे क्वालीफायर में बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ ने सहारा हॉस्पिटल कानपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी स्ट्राइकर्स ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाए। शब्बीर हसन अल्वी ने 24, सुमित ने 21, मनीष चौहान और पुष्पेंद्र ने 16-16 रन बनाए। सहारा हॉस्पिटल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और मैच गंवा बैठी।
अब सभी की निगाहें फाइनल पर टिकी हैं, जहां हंक इलेवन भलिगवा की मजबूत टीम और बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ की अनुभवी टीम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। यह मैच स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा उत्सव साबित होगा।
इस अवसर पर आरपीएल टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजेंदर वर्मा उर्फ पप्पू, पंडित सर्वेश तिवारी, डायरेक्टर राजेश उत्तम, संरक्षक अनीस सेठ, डायरेक्टर मो. एहसान, संयोजक निखिल यादव, उपाध्यक्ष विपिन बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप सचान, व्यवस्थापक ग्राम प्रधान सनोज कुमार, सलाहकार मोनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष मो. हसन, एडवोकेट शैलेंद्र प्रताप सिंह, भूरा, करन यादव, विराट शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी, खिलाड़ी और हजारों दर्शक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ