Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारा राइजिंग स्टार रोमांचक जीत के साथ सेमीफ़ाइनल में

सहारा राइजिंग स्टार रोमांचक जीत के साथ सेमीफ़ाइनल में 
अमौली, फतेहपुर

    रीजनल प्रीमियर लीग (RPL) में शुक्रवार को सहारा राइजिंग स्टार कानपुर और श्री राम वॉरियर्स बुढ़वा के बीच मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन सांसद नरेश उत्तम पटेल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। RPL अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी जी, सह-अध्यक्ष मोनू मिश्रा, मो. हसन, डॉ. निखिल यादव, करन यादव, विराट शुक्ला, राहुल यादव, भूपेंद्र सिंह, धीरेंद्र पटेल सहित कमेंटेटर आशीष जी और मुकुल तिवारी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्री राम वॉरियर्स बुढ़वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सहारा राइजिंग स्टार कानपुर की शुरुआत खराब रही और निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 129 रन बना पाई। सचिन यादव ने 25 गेंदों में 42 रन, आशु खागा ने 14 गेंदों में 20 रन, रवि सिंह ने 15 गेंदों में 15 रन और आनंद ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए। श्री राम वॉरियर्स की ओर से अपूर्व सचान ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि विश्वनाथ और अनुज शुक्ला ने 1-1 विकेट चटकाए।

जवाब में श्री राम वॉरियर्स बुढ़वा 14.1 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। अनुज शुक्ला ने 22 गेंदों में 36 रन और मो. साजिद ने 9 गेंदों में 22 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल पाए। इस तरह सहारा राइजिंग स्टार कानपुर ने 22 रनों से मैच जीत लिया।

शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आनंद कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण में RPL अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी जी, अनूप सचान, मोनू मिश्रा, मो. हसन, अभिषेक बाजपेई, राहुल यादव, धीरेंद्र कुमार, आशीष कुमार, मुकुल तिवारी सहित कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now