आरपीएल सीजन-2 का रोमांचक फाइनल, हंक एलेवेन भलीगवा ने 2 रनो श्री बाला जी स्ट्राइकर्स को हराया, जीता खिताब
अमौली, 11 जनवरी 2026
अमौली रीजनल प्रीमियम लीग (आरपीएल) के दूसरे सीजन का फाइनल मैच शनिवार को बेहद रोमांचक रहा। इस निर्णायक मुकाबले में हंक एलेवेन भालीगवा ने श्री बाला जी स्ट्राइकर्स लखनऊ को महज 2 रनों से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हंक एलेवेन भालीगवा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 14.1 ओवर में ही 85 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए मनीष यादव ने 16 गेंदों पर 17 रन, लकी सिंह ने 6 गेंदों पर 12 रन और शुभम सिंह ने 16 गेंदों पर 12 रन बनाए।
श्री बाला जी स्ट्राइकर्स की गेंदबाजी में बाबी पंडित ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3.1 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अंकित शर्मा ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री बाला जी स्ट्राइकर्स लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए जावेद खान ने 32 गेंदों पर 25 रन और अक्षत ने 31 गेंदों पर 16 रन बनाए।
हंक एलेवेन भालीगवा की गेंदबाजी में आकाश सिंह ने कमाल दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। लकी सिंह और विनय सिंह उर्फ सनी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मनीष यादव ने 2 मेडन ओवर डालकर 7 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में आकाश सिंह को मैन ऑफ द मैच, बाबी पंडित को प्लेयर ऑफ द सीरीज, मनीष चौहान को बेस्ट बैट्समैन, मनीष यादव को बेस्ट बॉलर और अक्षत सिंह को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया।
विजेता टीम हंक एलेवेन भालीगवा को 71,000 रुपये नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपये एवं ट्रॉफी मिली।
टीम के मालिक आशीष कुमार वर्मा विजेता ट्रॉफी लेकर बेहद खुश नजर आए।
मैच के उद्घाटन में माननीय अतिथियों की मौजूदगी रही। इसमें जय कुमार सिंह जैकी, हसन सिद्दकी, डॉ. अमित मिश्रा, यूपी सेलेक्टर श्रीमती अल्का सिंह, चेयरमैन जहानाबाद आबिद हसन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बृजेश पटेल उर्फ गब्बर, अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी, फाउंडर चेयरमैन राज कुमार वर्मा, वॉइस चेयरमैन मोनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हसन, मुकुल तिवारी, धीरेन्द्र, भूरा, राजेश उत्तम, श्रीकांत उत्तम, विराट सहित आरपीएल कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल रहे।
आरपीएल कमेटी ने घोषणा की है कि तीसरा सीजन 2 जनवरी 2027 से और भी भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। यह जीत अमौली क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण साबित हुई है।
0 टिप्पणियाँ