Ticker

6/recent/ticker-posts

अमौली के 154वें ऐतिहासिक मेले का भव्य शुभारंभ, राम-रावण युद्ध के साथ हुआ आगाज


अमौली 
कस्बे के 154 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ गुरुवार को बड़े उत्साह के साथ हुआ। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मेला कमेटी कार्यालय का फीता काटकर एवं भगवान राम का पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया। इसके बाद अमौली मंडी समिति से विभिन्न रामलीला दलों की झांकियों एवं पौराणिक पात्रों के स्वरूपों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा चंदा साड़ी सेंटर, लक्ष्मी वॉच हाउस, गुल्ली चाट भंडार, पुरानी बाजार होते हुए मेला मैदान पहुंची। इसमें भगवान राम, लक्ष्मण, श्रीकृष्ण-राधा, मां काली, भगवान शंकर-पार्वती की मनमोहक झांकियां तथा नल-नील, अंगद, हनुमान, जामवंत आदि पात्रों के जीवंत स्वरूप शामिल रहे। मेला मैदान में बनी लंका पर पारंपरिक राम-रावण युद्ध का जोरदार मंचन हुआ, जिसमें लक्ष्मण मुरछा सहित युद्ध दृश्य प्रस्तुत किए गए। रावण वध के बाद मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ।

    उद्घाटन अवसर पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मेले में बाउंड्रीवॉल, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपये का बजट शीघ्र स्वीकृत होने की संभावना है। मेला कमेटी के प्रबंधक हरिनारायण त्रिवेदी ने बताया कि इस बार लगभग 500 दुकानें लगी हैं तथा मेला निर्धारित समय 20 दिन बाद 24 दिसंबर को समाप्त कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मेला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष महेश तिवारी, रज्जन लाल शुक्ल, रामसेवक, सुशील कुमार, रज्जन लाल त्रिवेदी, रामभक्त वर्मा, करुणा शंकर त्रिवेदी, उत्प्रेक्षा प्रकाश चंद्र सोनकर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवं रामभक्त उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now