“पानी और कृषि संकट” पर जन-गोष्ठी, किसानों ने उठाई बम्बा नहर में पानी की मांग

Amauli Friends Club
By -
0


फतेहपुर: किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आज जहानाबाद में “पानी और कृषि संकट” विषय पर एक जन-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों, मजदूरों और युवाओं ने हिस्सा लिया और क्षेत्र की गंभीर जल और कृषि समस्याओं पर अपनी आवाज बुलंद की। गोष्ठी की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्री मनोज उत्तम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री शिवाजी राय उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता श्री रामकिशोर वर्मा, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, ने कहा कि फतेहपुर की उपजाऊ धरती आज जल संकट का शिकार है। उन्होंने बताया कि बम्बा नहर पिछले 40 वर्षों से सूखी पड़ी है, कुएँ और तालाब भी सूख चुके हैं, जिसके कारण फसलों को पर्याप्त सिंचाई नहीं मिल रही। इससे उत्पादन घटा है और खेती घाटे का सौदा बन गई है। 

डॉ. यश कुमार ने कृषि संकट की जड़ों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बढ़ती लागत, घटती उपज और उचित मूल्य के अभाव ने किसानों को कर्ज के जाल में फंसा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल संसाधनों का संरक्षण और नहरों का पुनरुद्धार नहीं हुआ तो क्षेत्र की कृषि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो सकती है।

मुख्य अतिथि श्री शिवाजी राय ने किसानों को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा।

गोष्ठी के बाद जहानाबाद पावर हाउस से गोकुलपुर नहर कोठी तक एक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने नहरों में पानी लाने की मांग को लेकर नारे लगाए। कार्यक्रम का समापन श्री मनोज उत्तम के प्रेरणादायक भाषण के साथ हुआ, जिन्होंने कहा, “किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन किसानों की आवाज है। जब तक बम्बा नहर में पानी नहीं आता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।” 

यह आयोजन क्षेत्र में जल और कृषि संकट के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)