Ticker

6/recent/ticker-posts

मां ज्वाला जी कमेटी के नए अध्यक्ष बने शिवकरन सिंह

मां ज्वाला जी कमेटी के नए अध्यक्ष बने शिवकरन सिंह

11 मार्च से होगा बिंदकी का उत्सव,ज्वाला जी महोत्सव 

नए अध्यक्ष का माला पहना कर किया गया स्वागत
फतेहपुर।
बिंदकी नगर के मां ज्वाला जी मंदिर परिसर में मां ज्वाला जी महोत्सव को लेकर के बैठक का आयोजन किया गया। इस बार मां ज्वाला जी मंदिर में होने वाले मेला महोत्सव बिंदकी का उत्सव ज्वाला जी महोत्सव थीम पर होगा।बैठक में मेला कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया। जिसमें सर्वसम्मति से शिवकरन सिंह चौहान को मेला कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस मौके पर मां ज्वाला जी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नए अध्यक्ष शिवकरन सिंह चौहान का फूल माला पहना करके स्वागत किया गया। 

नव मनोनीत अध्यक्ष शिवकरन सिंह चौहान ने कहा कि इस बार मेंला और भी भव्य एवं दिव्य होगा।कार्यक्रम 11 मार्च से 15 मार्च 2026 तक आयोजन चलेगा।जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रात्रि जागरण और भंडारा का आयोजन किया जाएगा।बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बबलू,राजेश कुमार गुप्ता, रामकुमार साहू,गोविंद बाबू टाटा,मुन्नालाल सोनकर,अनूप अग्रवाल,अतुल द्विवेदी,मधुराज विश्वकर्मा,ऋषभ सिंह,आलोक गौड़, महेंद्र सिंह ,ओम जी हिंदू,शिवांशु ओमर,धीरेंद्र सिंह,आदर्श सिंह चौहान,विवेक सिंह चौहान, अभय,महेंद्र सिंह परिहार, आशीष,नीरज सिंह,दर्शील,रचित कपाड़िया,ऋषभ कुमार,आदर्श अवस्थी,आदित्य सिंह रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now