सुजावलपुर के मैदान में गरजा चैलेंजर्स का बल्ला, गंगा चरन सधारी को रौंदकर जीता ऐतिहासिक फाइनल
फतेहपुर।
सुजावलपुर स्पोर्ट्स ग्राउंड की हर पिच, हर स्टैंड और हर दिल में आज सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था—
न्यू अनवी हॉस्पिटल चैलेंजर्स कानपुर
ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन (GYCU) संस्था परिवार द्वारा आयोजित अमर शहीद प्रीमियर लीग (ASPL) सीजन–9 का महामुकाबला ऐसा रहा, जिसे क्रिकेट प्रेमी सालों तक याद रखेंगे। रोमांच, जुनून और देशभक्ति के संगम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यू अनवी हॉस्पिटल चैलेंजर्स ने गंगा चरन सधारी लाल स्पोर्ट क्लब बुधवां को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया।
टॉस जीतकर गलती कर बैठी गंगा चरन सधारी
टॉस गंगा चरन सधारी लाल स्पोर्ट क्लब ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला फाइनल में सबसे बड़ी भूल साबित हुआ।
बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यू अनवी हॉस्पिटल चैलेंजर्स की टीम ने दबाव में भी दम दिखाया और
20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ठोक दिए।
धर्मेंद्र यादव बने फाइनल के शेर
जब टीम को ज़रूरत थी, तब धर्मेंद्र यादव ने मोर्चा संभाला और मैदान को अपना बना लिया।
46 गेंदों में विस्फोटक 61 रन
6 चौके, 3 गगनचुंबी छक्के
हर शॉट पर स्टेडियम गूंज उठा और दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
गंगा चरन सधारी की ओर से इमरान ने संघर्ष जरूर किया—
4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट + 1 मेडन,
लेकिन धर्मेंद्र के सामने हर योजना फीकी पड़ गई।
🎯 155 रन का पहाड़, न्यू अनवी की गेंदबाज़ी बनी काल
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगा चरन सधारी लाल स्पोर्ट टीम शुरू से ही दबाव में दिखी।
न्यू अनवी के गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट गिराकर पूरी टीम को 19.3 ओवर में 120 रन पर समेट दिया।
सुमित पटेल ने संघर्ष करते हुए
28 गेंदों में 21 रन (3 चौके) बनाए,
लेकिन दूसरी ओर से विकेटों की झड़ी लगी रही।
आश्रित शुक्ला की कहर बरपाती गेंदबाज़ी
न्यू अनवी की जीत के सबसे बड़े हीरो गेंद से बने आश्रित शुक्ला, जिन्होंने
4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 अहम विकेट झटके।
हर विकेट के साथ स्टेडियम में शोर बढ़ता गया और फाइनल धीरे-धीरे एकतरफा हो गया।
धर्मेंद्र यादव बने “मैन ऑफ द मैच”
शानदार बल्लेबाज़ी के लिए धर्मेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह सम्मान
DSR HOMES & INFRA के डायरेक्टर डी. के. प्रजापति,
डॉ. नरेश कुमार,
जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार मनोज शुक्ला
के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
सितारों से सजा फाइनल, हजारों दर्शकों का जनसैलाब
फाइनल मुकाबले में क्रिकेट और समाज के दिग्गजों की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया—
भारतीय क्रिकेटर अर्चना देवी
कपिल देव पाण्डेय, यूपीसीए सिलेक्टर
GYCU राष्ट्रीय वरिष्ठ संरक्षक शिव स्वरूप जी
राष्ट्रीय महासचिव आर. एस. राजू
प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री सुमित अवस्थी जी
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. अंकित सिंह
महानिदेशक ए. बी. बाबू
राष्ट्रीय महामंत्री अनूप सचान
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नमिता सिंह
वरिष्ठ संरक्षक अशोक तपस्वी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी
मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
🇮🇳 GYCU ने फिर दिखाया—ग्रामीण क्रिकेट में भी है दम
अमर शहीद प्रीमियर लीग सीजन–9 ने साबित कर दिया कि
ग्रामीण मैदानों से भी चैंपियन निकलते हैं
GYCU सिर्फ टूर्नामेंट नहीं, एक आंदोलन है
सुजावलपुर का मैदान आज गवाह बना इतिहास, जोश और चैंपियन की दहाड़ का।
0 टिप्पणियाँ