Ticker

6/recent/ticker-posts

रीजनल प्रीमियम लीग: बाला जी स्ट्राइकर्स की धमाकेदार जीत, आर्मी सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में बाजी मारी


अमौली फतेहपुर
 रीजनल प्रीमियम लीग में शनिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें श्री बाला जी स्ट्राइकर्स लखनऊ और आर्मी सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।

सुबह के पहले मैच में श्री बाला जी स्ट्राइकर्स लखनऊ का मुकाबला श्री राम वॉरियर्स बुढ़वा से हुआ। टॉस जीतकर बुढ़वा ने पहले फील्डिंग चुनी। बल्लेबाजी करते हुए बाला जी स्ट्राइकर्स ने 15 ओवर में 152 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बाबी पंडित ने तूफानी 79 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षत ने 18 और जावेद खान ने 10 रनों का योगदान दिया। बुढ़वा की ओर से गोलू पाल ने 2, अनुज शुक्ला और मनोज पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में श्री राम वॉरियर्स महज 69 रनों पर सिमट गई। विकास सिंह ने 17 और कप्तान सुभाष सिंह ने 13 रन बनाए। बाला जी की गेंदबाजी में सुमित सिंह ने 3, जबकि सुमित, नूर खान और बाबी पंडित ने 2-2 तथा अक्षत ने 1 विकेट चटकाया। बाला जी स्ट्राइकर्स ने 83 रनों की बड़ी जीत हासिल की। कप्तान बाबी पंडित को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

शाम के मुकाबले में धनवंतरी राइजिंग स्टार और आर्मी सुपर किंग्स आमने-सामने थे। टॉस जीतकर धनवंतरी ने पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में 96 रन बनाए। अमित सिंह गौर (24), हर्षित पटेल (21) और सैद (18) टॉप स्कोरर रहे। आर्मी के गेंदबाजों विकास कुमार, मो बिलाल, सुजीत सिंह, राजन सिंह और गगन तिवारी ने 1-1 विकेट साझा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्मी सुपर किंग्स ने सुजीत सिंह (26), मो बिलाल (25) और दीपू अवस्थी (19) की उपयोगी पारियों से एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मोहम्मद बिलाल को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

टूर्नामेंट की सफल व्यवस्थाओं के लिए अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, वाइस चेयरमैन अभिराम मिश्र, पंडित सर्वेश तिवारी,मोहम्मद हसन, राजेश उत्तम, मोहम्मद एहसान, निखिल यादव, सनोज कुमार और भरा विराट शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now