खागा प्रीमियर लीग-3 का भव्य समापन: पश्चिम शरीरा ने जीती ट्रॉफी
खागा (फतेहपुर)। जीटी रोड स्थित रानी चंद्रप्रभा महाविद्यालय के खेल मैदान में रविवार को खागा प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-3 का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में पश्चिम शरीरा ने नयन 11 खागा को 59 रनों के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
पश्चिम शरीरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 130 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सत्यम पटेल ने मात्र 23 गेंदों में 56 रनों की आक्रमक पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नयन 11 खागा की टीम 10 ओवरों में केवल 84 रन ही बना सकी और पूरी टीम सिमट गई।
टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले आशु खान को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया और उन्हें विशेष ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रिय विधायिका कृष्णा पासवान, चेयरमैन गीता सिंह, प्रदीप गर्ग, रितेश पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, शिवेश त्रिपाठी, कुलदीप शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, विमलेश पांडेय, शुभम त्रिपाठी, संजय, मोहित मौर्य, नितिन सिंह, हर्ष मिश्रा, अकबर सिद्दीकी, छोटू सिंह, शानू, विवेक, संजू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
केपीएल-3 के सफल आयोजन और रोमांचक समापन के लिए सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को बधाई दी गई।
0 टिप्पणियाँ