UP के मेरठ जैसा कांड, राजस्थान में नीले ड्रम में मिली लाश , पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब

Amauli Friends Club
By -
0

अलवर: यूपी के मेरठ शहर में सौरभ राजपूत की हत्या कर उसकी नीले ड्रम में दफना देने की घटना के बाद अब राजस्थान से सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यहां खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे की आदर्श कॉलोनी में नीले ड्रम में शव मिलने से सनसनी फैल गई।


यहां शव को गलाने के लिए नमक डाला गया था। नीले ड्रम में बदबू आने पर मकान मालिक ने जाकर देखा तो मामले का खुलासा हुआ है। हंसराज उर्फ सूरज निवासी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हंसराज ने करीब डेढ़ माह पहले ही आदर्श कॉलोनी में किराए पर मकान लिया था।

घटना के बाद से युवक की पत्नी गायब

मृतक किशनगढ़बास इलाके में ईंट के भट्टे पर करता था। घटना के बाद से युवक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब है। लिहाजा पुलिस ने हत्या मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। यहां घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत और एएसआई ज्ञानचंद सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

मकान मालिक की पत्नी ने दी पुलिस को जानकारी

किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज की का शव रविवार दोपहर बाद नीले ड्रम में शव मिला है। मकान से बदबू आने पर मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी । वे मौके पर पहुंचे तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव पड़ा मिला। इस पर नमक डाल रखा था। युवक का धारदार हथियार से गला काटा गया था।

डीएसपी ने बताया कि मौके पर घर के अंदर राजेश का 14 साल का पोता और राजेश की पत्नी मिथिलेश मिली। पूछताछ में महिला मिथिलेश ने बताया कि हंसराज नशे का आदी था। शनिवार से ही उसकी पत्नी सुनीता और तीन बच्चे गायब है। हंसराज अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चे बड़ा बेटा हर्षल, बेटी नंदिनी और सबसे छोटा बेटा गोलू साथ रहता था लेकिन घटना के बाद से ही वह लापता है।

मकान मालिक का बेटा भी गायब

वहीं राजेश का बेटा जितेंद्र भी शनिवार से गायब है। जितेंद्र की पत्नी का 12 साल पहले निधन हो गया था। जितेंद्र ने ही हंसराज को किराए पर कमरा दिया था। दोनों अक्सर एक साथ बैठकर शराब पीते थे। राजेश प्रॉपर्टी का काम करता है। वह 2 से 3 दिन में घर आता था।

मकान मालिक महिला मिथिलेश ने बताया- शनिवार को जन्माष्टमी के चलते वह बाजार गई थी। इसके बाद लौटी तो उसे घर में सुनीता और उसके बच्चे दिखाई नहीं दिए। शाम तक जितेंद्र भी घर नहीं लौटा। सुबह जब बदबू आई तो मैंने 100 नंबर पर कॉल किया।फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।पुलिस ने मृतक युवक के शव को किशनगढ़ बास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी हत्या और उससे जुड़े कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है। मौके पर किशनगढ़बास डीएसपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण, किशनगढ़बास थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह शेखावत, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मीना, किशनगढ़बास थाने के सहायक उप निरीक्षक ज्ञानचंद सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!