आरपीएल-2 की तैयारियां जोरों पर, कोर कमेटी का गठन
जहानाबाद/अमौली
जनवरी 2026 में बुढवां गांव के आईटीआई ग्राउंड में आयोजित होने वाली रीजनल प्रीमियर क्रिकेट लीग (आरपीएल) के दूसरे संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस सिलसिले में कस्बे के महावीर रेस्टोरेंट में आरपीएल कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में लीग के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
सहजन योग सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित आरपीएल की बैठक में राजकुमार वर्मा फाउण्डर एवं चेयरमैन एवं को-फाउंडर विनीत उमराव एवं पं. सर्वेश तिवारी कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशन में शेखर, अमित गौतम, विपिन बाजपेई, अजय यादव और मोहम्मद हसन को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। मोहम्मद हसन को कोषाध्यक्ष करन यादव को सह-कोषाध्यक्ष चुना गया। राजेश उत्तम, मोहम्मद अहसान और मनोज अवस्थी को मैनेजिंग डायरेक्टर, जबकि निखिल यादव को संयोजक और मोनू मिश्रा को सलाहकार मनोनीत किया गया।
बैठक में जहानाबाद चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन, सपा के जहानाबाद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, उजमान, अशोक गुप्ता, करन यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कमेटी ने आगामी क्रिकेट लीग को भव्य और सफल बनाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। यह आयोजन क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय उत्साह को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।