Ticker

6/recent/ticker-posts

कौन था आख़िर उस हथियार के पीछे? थानेदार कीˈ मौत बनी महिला सिपाही मीनाक्षी के चक्कर में पहले भी थाने में चली गोली

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है - जहां थानेदार Arun Kumar Rai की मौत के मामले में महिला सिपाही Meenakshi Sharma को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना शुक्रवार रात हुए गोलीकांड की है - राय की गोली लगने से मौत हो गई थी।


शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि घटना के समय Meenakshi उसी सरकारी आवास पर मौजूद थी। गोली चलने के तुरंत बाद वह कमरे से बाहर भागती हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी - और मौके से भागने की कोशिश करती दिखी।

पुलिस ने SF / पट्टी-112 यूनिट की रिकार्डिंग, मोबाइल चैट्स और सीसीटीवी फुटेज समेत कई सुराग जुटाए हैं। मृतक की पत्नी ने Meenakshi के खिलाफ लिखित शिकायत दी है - जिसमें आरोप है कि सिर्फ उसी की मौजूदगी में थानेदार की मौत हुई। इसके आधार पर महिला सिपाही के ऊपर धारा 103 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इसे लेकर इलाके और पुलिस विभाग में खलबली मची है - क्योंकि Meenakshi पहले भी विवादों में रही है। बताया जाता है कि उसके पिछले थाने में दो पुलिसकर्मियों के बीच गोली चली थी, जिसमें वह शामिल रही थी। इस पुराने विवाद को भी अब ताज़ा करके जांच में शामिल किया जा रहा है।

मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने थानेदार के सरकारी आवास को सील कर दिया है, पोस्टमार्टम कराया गया, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और एक टीम गठित कर दी है। अब यह देखना बाकी है कि वास्तव में असली सच क्या है - आत्महत्या थी या पूर्व नियोजित हत्या?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now