थाना चांदपुर में विनोद ने नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने स्थानीय पत्रकारों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी सीधे साझा कर सकते हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। पुलिस हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने अपराध नियंत्रण को विशेष महत्व देने की बात कही। साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए मीडिया के साथ समन्वय बनाकर काम करने की बात कही पत्रकारों से सहयोग की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पत्रकार विमलेश द्विवेदी, शीलचंद आर्य, विवेक त्रिपाठी, प्रदीप निषाद, रवि तिवारी, अजय सोनकर, प्रकाशवीर आर्य, विमलेश तिवारी, समरजीत,अनिल, दिनेश आदि मौजूद रहे।
चार्ज संभालते ही व्यापारियों के साथ बैठक
थानाध्यक्ष चांदपुर ने व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित किया, जिसमें पुलिस ने व्यापारियों से अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इस मौके पर पीयूष ओमर, राकेश सोनी, अनिल ओमर, विनोद कुमार, पप्पू पटेल, मोहित सोनी अन्य व्यापारी मौजूद रहे।