दुर्गा पूजा के समापन पर मिशन शक्ति, जल संचयन और कर्मवीरों का सम्मान

Amauli Friends Club
By -
0
**अमौली:** कस्बे के मां दुर्गा पूजा प्रांगण में मां दुर्गा पूजा कमेटी, अमौली के तत्वाधान में आयोजित 20वीं दुर्गा पूजा एवं मां भगवती के भव्य श्रृंगार कार्यक्रम के समापन पर भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

**सम्मान समारोह:** संरक्षक सुरेंद्र तिवारी, दयाशंकर त्रिवेदी और अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की मेधावी बेटियों, उनके अभिभावकों, जल संचयन और स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले युवाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। सम्मानित बेटियों में शिक्षिका शुभा देवी, प्रिंसी ओमर, दीप्ति आर्या, आकांक्षा ओमर, वंदना तिवारी सहित दर्जनभर बेटियां शामिल थीं, जिन्हें उपहार, प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किए गए। युवाओं में पवन सैनी, शुभम वर्मा, सौरभ वर्मा, चेतन शर्मा, अनूप सहित डेढ़ दर्जन युवाओं को सम्मानित किया गया। विशिष्ट सम्मान चौकी इंचार्ज अमौली दिग्विजय सिंह और आचार्य पंडित अवनीश मिश्रा को प्रदान किया गया। **सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:** जागरण मंच पर क्षेत्रीय कलाकारों और प्रतिभाओं ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। मिशन शक्ति के तहत बेटियों की लगभग 50 प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। आद्या त्रिवेदी की मातृ वंदना, अंश सैनी की 'ऑपरेशन सिंदूर', अरुणिका प्रजापति की शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति और लावण्या पटेल की नृत्य प्रस्तुति 'जल ही जीवन का आधार' और 'मेरी जान देश के नाम' ने भक्ति और राष्ट्रीयता के रंग में सभी को सराबोर कर दिया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा। **जल संचयन की शपथ:** महामंत्री उमेश त्रिवेदी ने उपस्थित समुदाय को जल संचयन की शपथ दिलाई। उन्होंने बेटियों और उनके अभिभावकों के सम्मान की इस मुहिम को मिशन शक्ति, स्वच्छता और जल संचयन के लिए कार्य करने वालों के मनोबल को बढ़ाने वाला बताया। **आभार और उपस्थिति:** उमेश त्रिवेदी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जनमानस का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुकेश ओमर, रवि ओमर, रिशु ओमर, राजाराम ओमर, अखिलेश ओमर, रजत प्रताप सिंह, दीपक ओमर, आर्य कुमार पांडेय (अक्कू जी), रिषभ ओमर, अभिषेक राठौर, गोलू ओमर, दीपू उमराव, सौम्य ओमर, अतुल ओमर, विजय प्रताप सिंह, कांती ओमर, शुभा मिश्रा, शिखा ओमर, आरती त्रिवेदी, अंजना ओमर, रानी पांडेय सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!