फेकी गई दवाएं असली या नकली,कंडोम तक बटोर ले गए लोग
ड्रग इंस्पेक्टर ने शुरू की जाँच,दवा दबा गए लोग
फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है।कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर बडौरी ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में दवाइयां फेंकी गई हैं जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था।देर रात ड्रग इंस्पेक्टर संजय दत्त पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।यह वही स्थान था जहां ग्रामीणों द्वारा दवाएं बटोरने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।फेंकी गई दवाओं में शुगर, बीपी, गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम शामिल हैं।लोग बड़ी मात्रा मे मैंन फोर्स कंडोम बटोर ले गए।दवा को दबा कर गुम हो गए लोग।स्थानीय लोगों ने इन दवाओं को बोरियों में भरकर ले जाया।
कुछ मेडिकल स्टोर संचालक भी इन दवाओं को ले गए। जब ग्रामीण इन दवाओं को आसपास के कस्बों में बेचने गए, तब यह मामला प्रकाश में आया।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सेल्स टैक्स की जांच से बचने के लिए ये दवाएं यहां फेंकी गई हैं। दवाएं असली हैं या नकली, इसकी जांच की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाओं के सैंपल लिए हैं।अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जो भी दवाएं ले गए हैं, वे उन्हें कलेक्ट्रेट या सीएमओ कार्यालय में जमा कर दें। गोपालगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार ने लोगों को इन दवाओं का उपयोग न करने की चेतावनी दी है।