चांदपुर में ऐतिहासिक दंगल: झाँसी के श्याम पहलवान ने जीता खिताब, मिला 75,000 रुपये और चांदी का गदा
Amauli
विकास खंड अमौली के चांदपुर में परंपरागत ऐतिहासिक दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और विधायक राजेंद्र सिंह पटेल मुख्य अतिथि रहे।
दंगल में कई रोमांचक मुकाबले हुए। नागालैंड के राघव ने चंबल के भीम को हराया, लेकिन फतेहपुर के श्री राम ने राघव को मात दी। अयोध्या के लक्ष्मण दास ने ग्वालियर के शैतान सिंह को परास्त किया। दंगल का आकर्षण रहा मौसम अली और बाबर का मुकाबला, जिसमें मौसम अली विजयी रहे। इटावा के गोलू ने झींझक के शोभित को हराया, जबकि जालौन के भारत सिंह ने कानपुर के विजय को मात दी।
मुख्य इनामी कुश्ती 75,000 रुपये की रही, जिसमें झांसी के श्याम जी और कानपुर के रवि आमने-सामने थे। श्याम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और उन्हें 75,000 रुपये के साथ चांदी का गदा पुरस्कार में मिला।
आयोजन की व्यवस्था राम शंकर तोमर और राघव तोमर ने संभाली, जबकि संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया। आदित्य पाण्डेय दीपक वर्मा, बृजेश पटेल, सर्वेश तिवारी, उमेश त्रिवेदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह दंगल स्थानीय संस्कृति और खेल भावना को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ।