कृष्णा सुपर किंग्स ने उद्घाटन मैच जीतकर रीजनल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शानदार शुरुआत की
अमौली फतेहपुर
बुढ़वा स्थित आईटीआई मैदान में और रीजनल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील पटेल 'दोषी' ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, नरेश कोरी, देवकांत उत्तम और अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच कृष्णा सुपर किंग्स और अनवी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें अनवी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कृष्णा सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए, जिसमें शिवम सिंह ने 35 और हिमांशु ने 36 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनवी नाइट राइडर्स की टीम 15 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह कृष्णा सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबला 5 रनों से जीत लिया। शिवम सिंह ने न केवल 35 रन बनाए बल्कि 3 विकेट भी चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
टूर्नामेंट में आज श्री बालाजी स्ट्राइकर और श्रीराम वॉरियर्स के बीच पहला मैच तथा आर्मी सुपर किंग्स और धनवंतरी राइजिंग स्टार के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलाने के लिए मुख्य रूप से अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, वाइस चेयरमैन अभिराम मिश्र, मोहम्मद हसन, राजेश उत्तम, मोहम्मद एहसान, निखिल यादव, सनोज कुमार, भरा विराट शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
0 टिप्पणियाँ