Ticker

6/recent/ticker-posts

अमौली में सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कविसम्मेलन


बटने लगा है खंड-खंड में अखंड फिर, भारत को दूसरा पटेल चाहिए

अमौली, फतेहपुर
     कस्बे के नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश के कोने कोने से आए कवियों ने कविता पाठ किया। 
     कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह, दीपक वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभराम्भ में अतिथियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर के श्रद्धांजलि समर्पित की। 

   कविसम्मेलन की शुरुवात में कवि राहुल कश्यप ने गाया "हिमाद्री सा कोई विस्तार नहीं हो सकता, माँ के चरणों सा कोई संसार नहीं हो सकता, खंड-खंड भारत को किया जिसने अखंड, वल्लभ भाई पटेल सा कोई सरदार नहीं हो सकता", कवि शायर शिवशरण बंधु ने गाया की "उनसे पूछो कितनी मुश्किल यार उठानी पडती है, मझधारो के बीच जिन्हे पटवार उठानी पडती है, पहुंच नहीं जाता कोई रातों रात बुलंदी पर, छत पड़ने से पहले दीवार उठानी पडती है" कार्यक्रम में कवि कृष्ण कुमार सविता, कवि तेज प्रताप सिंह सेंगर,  डॉ गोविंद गजब, कवि संतोष दीक्षित, कवि सर्वेश सिंह, कवि आयुष सिंह, कवि रामगोपाल ने अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कवि ज्ञानेंद्र साहू ने किया। 

       कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रामभक्त वर्मा, साहब सिंह गौतम,बैजनाथ वर्मा, प्रांजुल पाण्डेय, उतप्रेक्षा त्रिवेदी, शिवकुमारी सोनकर,शिवा गुप्ता, वर्मा, पिंटू, शुभम, आनंद गुप्ता, अमित, बिपिन पटेल, चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

🚀 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

नई पोस्ट्स, एक्सक्लूसिव अपडेट्स और डिस्कशन के लिए अभी जॉइन करें। बिल्कुल फ्री!

Join Now