अमौली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रासलीला में तीसरे दिन गोवर्धन पूजा की लीला

Amauli Friends Club
By -
0
अमौली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रासलीला में तीसरे दिन गोवर्धन पूजा की लीला

अमौली,फतेहपुर 
      श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अमौली में आयोजित रासलीला के तीसरे दिन श्री निम्बार्क रासलीला मंडल द्वारा गोवर्धन पूजा की मनमोहक लीला का मंचन किया गया। इस आयोजन ने भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की दिव्य कथाओं में डुबो दिया, जहां उन्होंने इंद्र भगवान की पूजा को बंद कराकर गोवर्धन पर्वत की पूजा शुरू कराने की कथा को जीवंत किया। 
रासलीला के मंच पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का चित्रण इतना जीवंत था कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। कथानुसार, जब इंद्र के अहंकार ने वृंदावनवासियों को भारी वर्षा से त्रस्त कर दिया, तब बाल कृष्ण ने अपनी अलौकिक शक्ति से गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाकर सभी ग्रामवासियों की रक्षा की। इस लीला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रकृति और भक्ति का सम्मान ही सच्ची पूजा है। मंच पर कृष्ण की विभिन्न झांकियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया, जिनमें उनके  राधा-कृष्ण रासलीला और गोवर्धन पूजा के दृश्य प्रमुख थे।

कार्यक्रम में श्री निम्बार्क रासलीला मंडल के कलाकारों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन में लक्ष्मी तिवारी, रवि तिवारी और राज कुमार तिवारी जैसे प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बनाया। आयोजक रमेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, सौरभ गुप्ता और शुभम गुप्ता ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

स्थानीय निवासियों और भक्तों की भीड़ ने इस रासलीला को उत्साहपूर्वक देखा और भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति को और गहरा किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बना। रासलीला का यह रंगारंग मंचन अमौली के लिए जन्माष्टमी उत्सव का एक अविस्मरणीय हिस्सा बन गया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!