82वां ऐतिहासिक विराट दंगल महोत्सव न्योरी जलालपुर में सम्पन्न, लकी थापा ने 51,000 रुपये की इनामी कुश्ती जीती

Amauli Friends Club
By -
0
82वां ऐतिहासिक विराट दंगल महोत्सव न्योरी जलालपुर में संपन्न

नेपाल के लकी थापा ने 51,000 रुपये की इनामी कुश्ती जीती

स्वतंत्र चेतना  
अमौली फतेहपुर  

विकास खंड अमौली के न्योरी जलालपुर में श्री दानवीर बाबा दंगल समिति के तत्वावधान में 82वां ऐतिहासिक विराट दंगल महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। देशभर से आए पहलवानों ने अपने शानदार दांव-पेंच से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आसपास के कई जनपदों के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने हिस्सा लिया एवं पहलवानों व आयोजकों का मनोबल बढ़ाया।

विराट बजरंग दंगल में कई रोमांचक मुकाबले हुए। हापुड़ के राणा पहलवान को सहारनपुर के साहिल पहलवान ने, फैजाबाद के मिलन पहलवान को जिगनी के बल्ली पहलवान ने, और पटियाला के विक्की पहलवान ने जम्मू के रिजवान पहलवान को हराया। दंगल का मुख्य आकर्षण पंजाब के मौसम अली और राजस्थान के दिलवार के बीच मुकाबला रहा, जिसमें मौसम अली विजयी रहे। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में नेपाल के लकी थापा ने कालू पहलवान को हराकर जीत हासिल की। 

अंतिम इनामी मुकाबला 51,000 रुपये की कुश्ती का नेपाल के लकी थापा और राजस्थान के शमशेर बहादुर के बीच हुआ, जिसमें लकी थापा ने जीत अपने नाम की। उन्हें 51,000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष पंडित सर्वेश तिवारी और ग्राम प्रधान धर्मपाल ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। आयोजन की व्यवस्था विकास तिवारी, ब्रजेंद्र त्रिपाठी, उत्तम तिवारी, मौजी लाल पाल, सुघर सिंह, अनीश शेख, सुभाष चंद्र, रवि पांडेय, मोहम्मद हसन, मोनू शुक्ला और अन्य समिति पदाधिकारियों ने संभाली। दंगल का संचालन विशेषज्ञ राम भवन मिश्रा और धर्मेंद्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम में दीपक वर्मा, ब्रजेश पटेल, संतोष गुप्ता, रामभक्त वर्मा, अनिल ओमर, देवकांत उत्तम, श्रीकांत, अरविन्द उमराव, पुनीत तिवारी, सोनू चंदेल, शिवा गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जहानाबाद थाना अध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल और अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!